Bihar Bhumi Mutation Status Check- बिहार भूमि म्युटेशन स्टेटस कैसे चेक करे

Bihar Bhumi Mutation Status Check:- बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक भूमि से संबंधित अपना खाता, भू-नक्सा, दाखिल ख़ारिज आवेदन, भूमि का रिकॉर्ड, दाखिल ख़ारिज आवेदन स्टेटस और जमाबंदी पंजी जैसे कार्य पूरा कर सकते है बिहार भूमि “म्यूटेशन स्टेटस” ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे :-

Bihar Bhumi Mutation Status Check

बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर निर्देशिका की स्लाइड दिखाई देगी उसमें Check status of Online Mutation के विकल्प पर क्लिक करना है |

Bihar Bhumi Mutation Status Check

अब आपके सामने APPLICATION STATUS OF MUTATION (म्युटेशन आवेदन की स्तिथि) का एक नया पेज ओपन होगा उसमे पूछी गई जानकारी जैसे:- जिला, अंचल, हल्का. मोंजा और जिस नंबर से आप म्युटेशन आवेदन की स्तिथि को देखना चाहते है उसे भरे और निचे दिए गये सुरक्षा कोड को भी भरे फिर Search के विकल्प पर क्लिक करे |

Bihar Bhumi Mutation Status Check
इसके बाद आपके स्क्रीन पर म्युटेशन आवेदन की स्तिथि दिखाई देगी आप आसानी से चेक कर सकते है |

Bihar Bhumi Land Record

बिहार भूमि में खाते की नकल प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे :-

सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट करे

Bihar Bhumi Land Record


होम पेज पर ” अपना खाता देखे ” के विकल्प का चयन करे

Bihar Bhumi Land Record


स्क्रीन पर दिखाई दे रहे मेप में अपने जिले और तहसील का चयन करे

Bihar Bhumi Land Record


अब अपने खाते को ढूढने के लिए खाता संख्या, खेसर संख्या और खाताधारी का नाम चुने

Bihar Bhumi Land Record


इसके बाद उन मौज’ मे से अपने मौजे को चुने ।

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
  • खाता संख्या से देखें:
  • खेसरा संख्या से देखें:
  • खाताधारी के नाम से देखें

अब निचे दिए गये ” खाता खोजे ” के विकल्प पर क्लिक करे

Land Record Bihar


इसके बाद देखे के विकल्प पर क्लिक करे और आपके स्क्रीन पर खाते की नकल दिखाई देगी उसे डाउनलोड भी कर सकते है

Bihar Bhumi Land Record

Bihar Bhumi Lagan Online Pay

बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक भूमि से संबंधित अपना खाता, भू-नक्सा, दाखिल ख़ारिज आवेदन, भूमि का रिकॉर्ड, दाखिल ख़ारिज आवेदन और जमाबंदी पंजी जैसे कार्य को पूरा कर सकते है बिहार भूमि लगान ऑनलाइन Pay करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे:-

Bihar Bhumi Lagan Online Pay

बिहार भूमि लगान भुगतान करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर ” भू-लगान ” के विकल्प को चुनना है |

Bihar Bhumi Lagan Online Pay


अब भू लगान पेज पर ” ऑनलाइन भुगतान ” के Button पर क्लिक करे

Bihar Bhumi Lagan Online Pay

इसके बाद नए पेज पर दिखाई दे रहे जिला, अंचल और मौजा के विकल्प में अपनी जानकारी को दर्ज करे

निचे दिए सुरक्षा कोड को भरे और ” खोजे ” के विकल्प पर क्लिक करे

इस तरीके से आप भू-लगान भुगतान के प्रोसेस को पूरा कर सकते है

Bihar Bhumi Lagan Online Pay

Related Article